tata curvv ev: शानदार एसयूवी भारतीय मार्केट में इस तारीख को धमाल मचाने आ रही है

tata curvv ev: टाटा मोटर्स भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी अपनी नई कार टाटा कर्व को बहुत जल्द लॉन्च करने जा रही है इस एसयूवी का लॉन्च कंपनी 2 सितंबर 2024 को करने की उम्मीद है । आज हम बात करने वाले है टाटा मोटर्स की जो की भारतीय बाजार में और देश भर में अपना दबदबा बनाए हुआ है। यह कंपनी अपने दमदार प्रफार्मेंस और मजबूत बडी और पावरफुल इंजन के लिए देश भर में बड़ा नाम है।

आपको बता दे की टाटा ने अपना नया मॉडल लांच करने वाली है टाटा कर्व तो आपको बता दे की इस टाटा कर्व ईवी का आज सारा  इंतजार खत्म हो जाएगा। और इसपे सबकी धड़कनें देश भर की नजर इसकी की पहली बजट कूपे SUV पर है। तो बहुत लोग ये जानने के लिए बेहत उत्सुक होंगे की इस टाटा की कार की किमत आखिर क्या होने वाली है ? तो हम इस आर्टिकल में आपको इस टाटा कर्व की सारी डिटेल आपको अच्छी तरीके से समझने वाले है तो आप लास्ट तक इस आर्टिकल को जरूर पढ़े।

 

आपको बता दे की टाटा मोटर्स अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी कर्व को लांच करने जा रही है आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह कार एक नया और शानदार डिजाईन में आपके सामने आने वाली है। और जिसमें आप एसयूवी का मजा भी ले सकते है और इस कार की स्टाइलिश लुक आपको दीवाना बनाने वाली है।

tata curvv ev

tata curvv ev Booking

कंपनी ने 12 अगस्त से टाटा कर्व की बुकिंग शुरू कर दी है इस कर की शुरुआती कीमत 17.49 लाख रुपए से शुरू है

tata curvv ev Colours

टाटा कर्व इवी 5 वेरिएंट और 5 कलर्स में उपलब्ध होगी फ्लेम रेड, प्रिंस टाइनव्हाइट, डेटोना ग्रे ,ओपेरा ब्लू ग्रे और गोल्ड जैसे रंगों में देखने को मिलेगा

 

tata curvv ev Specifications

विशेषताएँ विवरण
प्राइस ₹15.00 लाख onwards
ट्रैंस्मिशन मैनुअल और Automatic
पावर 116 to 123 bhp
टॉर्क 170 to 260 Nm
ईंधन के प्रकार पेट्रोल और डीज़ल
इंजन 1199 cc & 1497 cc

 

tata curvv ev Ground Clearance

टाटा कर्व इवी में 55 kWh मॉडल का ग्राउंड क्लीयरेंस 186 मिमी और 45 kWh का ग्राउंड क्लीयरेंस 190 मिमी है।

आपको बता दे की इस कार में टाटा ने नई एक्टिव.ईवी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इस कर को बनाने में किया है। जिसकी वजह से टाटा इसे 300 से 600 km तक की रेंज देने का दावा करता है। और इसकी खास बात यह है की आपको इसमें फास्ट चार्जिंग का भी ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा।

बहुत सारे शानदार फीचर से लैस होगी ये कार

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह कार की बात करे इंटीरियर की तो ये ईवी कर बहुत सारे शानदार फीचर्स से लैस होने वाली है। बात करे इस कार में मिलने वाले फीचर्स की तो इस कार में आपको एक बड़ा सा  टचस्क्रीन, कनेक्टिविटी का ऑप्शन, वेंटिलेटेड वाली सीट्स और बहुत सारे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलते हैं।

कितनी होगी कीमत?

बात करे टाटा कर्व ईवी की कीमत की तो यह भारतीय बजरी में 18 लाख से 25 लाख रुपये तक के बीच होने वाली है। आपको बता दे की यह कार अन्य सभी इलेक्ट्रिक एसयूवी जैसे MG, ZS, EV और आने वाली है होंडई की क्रेटा ईवी को टक्कर देने वाली है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टाटा मोटर्स पहले ही इस कर्व ईवी लॉन्च करेगी। और इसके कुछ ही दिनों बाद टाटा कंपनी इसका दूसरा ICE वर्जन को भी लॉन्च कर देगी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है। कंपनी का दावा है की यह सभी सक्सेसफुल कार में से एक होगी। आपको बता दे की फिलहाल इस समय में आज इस ईवी वर्जन के सारे इंतजार खत्म होने वाला है।

 

Bhattaram Nama is the writer of AutoNews365. His passionate mind brings new information to the users of AutoNews365 every day through AutoNews365. With a lifetime experience in the automobile industry, he shares his deep knowledge and insight on cars, bikes and automotive technology. His dedication to providing accurate and engaging news makes AutoNews365 a trusted source for automotive enthusiasts.

Leave a Comment